जगदगुरू कृपालु परिषद ने कोरोना मरीजों के लिए 1000 मेडिकल किट प्रदान की

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों के लिए जगदगुरू कृपालु परिषत के कार्यकारी अधिकारी अजय त्रिपाठी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा को एक हजार मेडिकल किट भेंट की गई ।

परिषद के पदाधिकारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि इस आपदाकाल में समाज के लिए जो कुछ किया जाए वो कम है। जगद्गुरु ब्रह्मलीन कृपालू महाराज की पुत्रियां क्रमश: डॉ विशाखा त्रिपाठी डॉ कृष्णा त्रिपाठी डॉ श्यामा त्रिपाठी का मानना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने बताया कि इस मेडिकल किट में होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरो ना संक्रमित लोगों के लिए दवाइयां, मास्क एवं सैनिटाइजर है|
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ रविन्द्र गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ आलोक कुमार ,जिला प्रशासन अधिकारी डॉ अनुज यादव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे |

Spread the love