आईआरआईए ने डॉ.रूपा गोपाल को किया सम्मानित

टॉप न्यूज़

मथुरा। इंडियन रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग एसोसिएशन (आईआरआईए) का 74 वां वार्षिक अधिवेशन बंगलुरू में हुआ। इसमें मथुरा की रेडियोलॉजिस्ट डॉ.रूपा अग्रवाल गोपाल को व्याख्यान देने के लिए सम्मानित किया गया।
बंगलुरू में वार्षिक अधिवेशन चार दिन चला। इसमें देश-विदेश से दो हजार से अधिक रेडियोलॉजिस्टों ने भाग लिया। इसमें मथुरा की रेडियोलॉजिस्ट डॉ.रूपा गोपाल को व्याख्यान देने के लिए बुलाया गया। अधिवेशन में डॉ.रूपा गोपाल ने बताया कि अल्ट्रासाउंड ऑफ वॉल डेयर रिंग(बच्चों के टॉसिंल का अल्ट्रासाउंड) के बारे में जानकारी दी और अनुभव साझा किया। इस व्याख्यान के लिए डॉ.गोपाल को आईआरआईए के अध्यक्ष डॉ.पुष्पराज भटेले,सेक्रेटरी डॉ.संदीप कावथले आदि पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिंह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा देश-विदेश से आए अन्य वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्टों ने भी अपने-अपने अनुभव साझा किए और नई जानकारियां चिकित्सकों को दीं। एडवांस डवलपमेंट के बारे में भी बताया। वर्तमान में डॉ.रुपा गोपाल सरल हेल्थ केयर की डायरेक्टर हैं। आईएमए के पूर्व सचिव डॉ.आशीष गोपाल ने बताया कि अधिवेशन काफी अच्छा रहा। व्याख्यान देने के लिए डॉ.रूपा को बुलाया गया था।

Spread the love