पिंटू उपाध्याय
मथुरा। कोसीकलां में सन 2012 में हुए दंगे को लेकर जांच के नाम पर हो रही अवैध वसूली ओर जांच के नाम पर लोगो को गुमराह किये जाने का व्यापारियों और आमजनों ने विरोध किया है। उसको लेकर सर्व समाज, भाजपा और व्यापार मंडल के पदकरियो की एक बैठक हुई, जिसमें लोगो ने अपने अपने विचार रखे ।
लोगो ने जांच के नाम पर केवल ठगी होना बताया और कहा कि केवल त्योहार के टाइम पर ही जांच होती है। बाकी कुछ नही। जबकि जांच अधिकारी केवल ओर केवल जांच के नाम पर खाना पूर्ति करते है। लोगों आरोप लगाया कि पैसे लेकर फिर बोल देते है कि जांच कही दूसरे अधिकारियों को सौप दी है। पब्लिक को जांच के नाम पर ठगा जा रहा है। वही व्यपार मंडल के नगर अध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी को दंगे के नाम पर कोई भी जांच या कोई भी लोगो को गुमराह करेगा तो अनिश्चित कालीन के धरना ही नही बाजार भी बन्द होगा।