रिचा शर्मा
मथुरा । इंटरनेशनल लायंस क्लब श्री राधा द्वारा गरीब कन्या निषाद की शादी में अपना सहयोग देकर अहम भूमिका निभाई।
वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित निषाद जाति की गरीब कन्या की शादी के लिए लायंस क्लब ने शादी के लिए सहयोग किया। जिसमें उन्होंने घरेलू सामान वस्त्र वगैरा देकर और नगद 21 000 देकर बिटिया को आशीर्वाद दिया। डोली बिटिया के पिताजी कैंसर से एक डेढ़ साल पहले खत्म हो चुके थे जहां पर उसकी दो बड़ी बहन है जिनकी शादी हो गई और दो छोटे भाई मार्ग में केले की धकेल लगते हैं और मां खेतों में जाकर काम करती हैं बुजुर्ग बाबा दादी बहुत वृद्ध होने के कारण किसी भी कार्य करने में असमर्थ हैं। जिसके कारण उनकी पारिवारिक स्थिति बहुत नाजुक है। लायंस क्लब को जब इस कारण पता लगा इस पर लायंस क्लब के सभी पददकारियों ने उसे बेटी की शादी के लिए अपना सहयोग करना चालू कर दिया और उसको वहां सब पहुंच कर पूरे सामान के व्यवस्था कर 21000 नगद देकर आशीर्वाद दिया।