पीस कमेटी की बैठक में दी हिदायत, खुले में नहीं होगी कुर्बानी

टॉप न्यूज़

मथुरा। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी भरतपुर गेट पुलिस चौकी में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई आगामी त्योहारों को देखते हुऐ ईद अल-अजहा की नमाज को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई, जिसमें आपसी सौहार्द से त्यौहार मनाने की अपील की गई।
अध्यक्षता एसपी सिटी ने की हिदायत दी कि पर्वो को लेकर कोई नई परंपरा नहीं डाली जाएगी और ना ही कोई खुले में कुरबानी करेगा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी भी दशा में नहीं दी जा सकती जो जानवर पहले से करते आये है उन्हीं की कुर्बानी दी जा सकती है। इस मौके पर जमालुद्दीन अपने वार्ड 42 की समस्याओं से नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया हमारा मुख्य मुद्दा पीने के पानी और गंदगी का है बबलू कुरैसी ने भी गन्दगी औऱ पीने के पानी की समस्या विधुत ठीक ढंग से आने की उच्च सम्बंधित विभाग के अधिकारियों अवगत कराया।
मीटिंग में मौजूद हनुमान पार्षद,रियाजुद्दीन क़ुरैशी, जहीर अब्बास, कदीर कुरैशी, अबरार वारसी, शाहिद क़ुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love