रात्रि में बिजलीघरों के किऐ जा रहे निरीक्षण देखा जा रहा लोड

मथुरा समाचार

मथुरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर बीएम शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद बिजली अफसरों की सक्रियता बढ़ गई है। बिजली लोड एवं सप्लाई को लेकर रात्रि एवं पीक आवर में बिजलीघरों के निरीक्षण किए जा रहे हैं। कितने घंटे सप्लाई दी जा रही है उसका रिकार्ड चेक किया।
बिजली व्यवस्था को सही करने एवं सप्लाई मेनटेन को रात्रि में मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर एसके जैन ने आकाशवाणी बिजलीघर का निरीक्षण किया और जानकारी की। बिजलीघर के रिकार्ड चेक किए। शुक्रवार सुबह एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत ने राजीव भवन एवं रात्रि में वृंदावन के चैतन्य विहार बिजलीघर का निरीक्षण कर कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके अलावा अन्य अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में बिजलीघर चेक किए जा रहे हैं। अधिकारी सप्लाई की स्थिति पूछ रहे हैं कि किस फीडर पर कितने घंटे सप्लाई दी गई। एसडीओ सचिन द्विवेदी ने लक्ष्मीनगर बिजलीघर का,एसडीओ सौरभ मिश्रा ने पीक आवर में औरंगाबाद क्षेत्र के बिजलीघर,एसडीओ चौमुहां शुभम अग्रवाल ने टाउन फीडरों का लोड चेक किया। एसडीओ कैंट अजय कुमार ने कैंट पर लोड देखा।

Spread the love