राया, बलदेव और नौहझील में पीएफएमएस की दो दिवसीय ट्रेनिंग का समापन
मथुरा। प्रधान अपने अधिकारों को समझें और डोंगल को अपने पास रखे। ये उदगार व्यक्त किये एडीओ पंचायत नौह्झील जीडी जैन ने।
वे ई ग्राम स्वराज्य योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर कराई जा रही पीएफएमएस (डिजिटल भुगतान) ट्रेनिंग के समापन पर बोल रहे थे। ट्रेनिंग दो दिन से बलदेव,राया और नौह्झील ब्लॉक में चल रही थी। श्री जैन ने कहा कि बदलते समय के साथ प्रधानों को भी अपने डिजिटल अधिकार समझने होन्गे। ट्रेनिंग के दुसरे दिन मेकर द्वारा प्रिया सॉफ़्ट पर ऑनलाइन व्यय वाउचर अंकित करना,फंड ट्रांसफर ऑर्डर निर्गत करना,फिर चेकर द्वारा फंड ट्रांसफर ओरडर निर्गत करना,पीएफएमएस पर पंचायतों का पंजीकरण आदि के बारे में बताया गया।
योजना के डिस्ट्रिक्ट को ओर्डिनेटर भरत लाल गोयल ने बताया कि प्रशिक्षण योजनाबद्व तरीके से कराया जा रहा है। प्रधान और सचिवों को काफी सीखने को मिल रहा है। इस मौके ट्रैनरों के अलावा सभी सचिव एवं एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहे।