भारत ने 3 विकेट से चौथा टेस्ट जीत रचा इतिहास, ऋषभ पंत ‘मैन ऑफ द मैच’

ब्रेकिंग न्यूज़

गाबा के मैदान पर 328 रनों के लक्ष्य को हासिल किया

शुभ्मन गिल और ऋषभ पंत की धाकड़ बल्लेबाजी, मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी

नई दिल्ली/ब्रिसबेन। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट के पांचवें दिन 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाकर टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है।
गावस्कर बॉर्डर चौकी के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेली गई ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट के 5 दिन भारतीय बल्लेबाजी को भेजने की पूरी कोशिश की थी लेकिन उसे सफलता नहीं मिली शुरुआत में रोहित शर्मा का विकेट खोने के बाद शुभ्मन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय साझीदारी कर टीम को संभाला शुभमन गिल 91 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अजिंक्य रहने ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन वह 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत ने पॉजिटिव खेल दिखाया। यह साझेदारी आगे बढ़ ही रही थी लेकिन चेतेश्वर पुजारा 56 रन बनाकर पैट कमिंस की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। तब तक भारत को कोई समस्या नहीं थी लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मयंक अग्रवाल मात्र 9 रन बनाकर आउट हुए तो भारतीय फैंस की धड़कन तेज हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पहली पारी के हीरो वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन वह नाथन लियोन को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में लक्ष्य से 10 रन पहले ही अपना विकेट गंवा बैठे वाशिंगटन सुंदर 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर जब मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए तब एक बार कि ऐसा लगा कि शायद ऑस्ट्रेलिया इस मैच में वापसी कर गया है। उस समय भी भारतीय टीम को जीत के लिए 3 रन की जरूरत थी लेकिन अच्छी बात यह हुई कि शार्दुल ठाकुर के कैच आउट होने से पहले ऋषभ पंत स्ट्राइक बदलकर बल्लेबाजी छोर पर पहुंच चुके थे। इसी का फायदा उठाकर ऋषभ पंत ने जोश हेजलवुड की ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को 18 गेंद शेष रहते ऐतिहासिक जीत दिला दी।
अपनी मैच जिताऊ पारी में 89 रन बनाने वाले ऋषभ पंत को इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Spread the love