कोर्ट से लौटने पर पुलिस की अधिवक्ता से अभद्रता

हाथरस

-प्रदर्शन किया, नहीं किया कार्य
हाथरस। अधिवक्ता के साथ चंदपा पुलिस द्वारा अभद्रता के विरोध में बृहस्पतिवार को जिला एंव सत्र न्यायालय के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बृहस्पतिवार को इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेगे। अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और चंदपा पुलिस के दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। सह सचिव शेरसिंह बघेल ने बताया कि 2 जून को अधिवक्ता रोहित दुबे कोर्ट से गांव अर्जुन पुर लौट रहे थे तो चंदपा में तैनात एसआई ओमकुमारी, आरक्षित दीपक व पुजारी आदि ने रोहित के साथ अभद्रता की धमकाया। उन्होंने बताया अगर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता आंदोलन के लित बाध्य होंगे।
इस मौके पर इंटरनेशनल के अध्यक्ष त्रिलोकी शर्मा, शेर सिंह बघेल, अरविंद वशिष्ठ, पंकज पाठक, राधेलाल पचौरी व देवेश दीक्षित एडवोकेट आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

Spread the love