मथुरा। रविवार को वृंदावन में खाटू श्याम अखाड़े का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर करीब आधा दर्जन प्रांतों से आए संतो ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की।
श्री खाटू श्याम अखाड़ा के शुभारंभ के अवसर पर करीब आधा दर्जन प्रांतों से आए संतक्षण के साक्षी बने जब राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर गिरिशानंद महाराज उर्फ गिरधर महाराज के सानिध्य में श्री खाटू श्याम अखाड़ा का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर बाहर से आए संतों के साथ-साथ तमाम भक्तों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज की । कार्यक्रम का शुभारंभ गिरधर महाराज के साथ साथ अखाड़े के महामंडलेश्वर अध्यक्ष तेलंगाना से आए महाराज एवं अन्य पूज्य संतों के द्वारा श्री महाराज खाटू श्याम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । इसके पश्चात श्री खाटू श्याम अखाड़ा द्वारा मनोनीत किए गए संतो को महामंडलेश्वर किन्नर समाज संतोषी माँ को सहित आदि तमाम उपाधियां देकर प्रमाण पत्र बांटे गए। जिसमे किन्नर महामंडलेश्वर से लेकर महिला संतों को भी उपधियाँ दीं गयीं। इस अवसर पर गिरधर महाराज ने कहा कि उनका अखाड़ा समाज में फैल रही अव्यवस्थाओं एवं कुप्रथाओं को रोकने के साथ-साथ संतों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएगा। साथ ही संतों एवं हिंदू समाज की सुरक्षा उनका परम उद्देश्य रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया के साथ हो रहे अत्याचार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमलों एवं पत्रकारों को गलत तरीके से फंसाया जाने के मामलों को लेकर भी अखाड़ा आवाज उठाएगा। इसके साथ ही उन्होंने समस्त देशवासियों से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने तथा वैक्सीनेशन कराने की अपील की। इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन श्री खाटू श्याम बाबा की आरती के साथ किया गया।
