कोसीकलां अनाज मंडी में बाजरा क्रय केंद्र का उद्घाटन

बृज दर्शन

मथुरा-कोसीकलां। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने शुक्रवार को कोसीकलां अनाज मंडी में बाजरा क्रय केन्द्र का उद्घाटन किया। साथ ही अनाज मंडी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि बाजरा केंद्र पर सभी व्यवस्था पूरी रखने के साथ ही धान क्रय केंद्र पर किसी भी तरह की समस्या न आने पाए। इस मौके पर उन्होंने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया, साथ ही कृषकों को वार्ता की। इस केंद्र पर अभी तक 31. 6 कुंटल की खरीद हुई हैं, जिसे और बढ़ाने के लिए केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया।

इस मौके उपजिलाधिकारी छाता, खाद्य अधिकारी मथुरा, मंडी सचिव कोसीकला, एवं कृषक राजकुमार, टेकराम प्रधान, आलोक पंडित, हरेंद्र ठाकुर,सुभाष, वीरेन्द्र प्रधान, महेन्द्र लम्बरदार, बाबू,अशोक, इस्लाम और नेतराम आदि मौजूद रहे।

Spread the love