जनपद में 400 लोगों की जांच में 15 मिले क्षय रोगी

देश

पोलियो की तर्ज पर छह लाख की आबादी में खोजे जा रहे क्षय रोगी
-घर-घर दी जा रही दस्तक,टीमों को अधिकारी कर रहे चेक, दिये निर्देश

मथुरा। जनपद में करीब 400 लोगों की बलगम जांच में 15 क्षय रोगी और प्रकाश में आए हैं। इससे स्पष्ट है कि रोगियों की संख्या बढ़ सकती है। पोलियो की तर्ज पर छह लाख की आबादी में क्षय रोगी खोजे जा रहे हैं। अधिकारी निरीक्षण कर टीमों को चेक कर निर्देशित कर रहे हैं। अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
आगामी 2025 तक देश को क्षय रोग ( टी.बी. ) से पूरी तरह मुक्त करने का लक्ष्य है । इस लक्ष्य को लेकर टीबी के मरीजों की खोज के लिए 22 मार्च तक ( एसीएफ ) एक्टिव केस फाइंडिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्य में लगीं 241 टीमों ने शुक्रवार तक 37 हजार 694 घरों का सर्वे किया। 1 लाख 88 हजार 465 लोगों की स्क्रीनिंग की। इसमें लक्षण एवं संभावित क्षय रोगियों के बलगम जांच को सेंपल लिए गए। करीब 400 लोगों की जांच रिपोर्ट आई तो पता चला कि इसमें 15 क्षय रोगी हैं। अब तक 23 रोगी मिल चुके हैं। इधर डीटीओ डॉ. संजीव यादव, डॉ.पारूल मित्तल, जिला समन्वयक आलोक तिवारी, शिव कुमार आदि द्वारा टीमों को चेक कर रिकार्ड देखे जा रहे हैं।

Spread the love