भाजपा के यूपी में उत्कर्ष के 8 वर्ष उत्सव में नौटंकी- सबका साथ सबका विकास का हुआ मन्चन

Uncategorized

मथुरा। भाजपा सरकार के उत्तर प्रदेश में आठ साल पूरे होने पर प्रदेश भर में मनाए जा रहे उत्कर्ष के 8 वर्ष सबका साथ सबका विकास नामक उत्सव के उद्घाटन सत्र में माननीय शिक्षा मन्त्री संदीप सिंह जी के सानिध्य में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व सङ्गीत अकादमी पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ लोकनाट्यविद आचार्य डॉ. खेमचन्द यदुवंशी शास्त्री द्वारा आठ साल बड़ा कमाल थीम पर आधारित लिखित व निर्देशित नौटंकी- सबका साथ सबका विकास का मन्चन मथुरा के पाञ्चजन्य सभागार में मन्चन किया गया जिसमें माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा विकास कार्यों को दर्शाया गया।
मन्चन में किसान गरीबदास की भूमिका स्वयं डॉ. खेमचन्द यदुवंशी ने अभिनीत की जिससे दर्शक झूम उठे और बार बार तालियों की गड़गड़ाहट की गूंज सभागार में गुंजायमान होती रही। विभिन्न भूमिकाओं में चौधरी रुस्तम सिंह, लेखराज बैनीवाल, कन्हैया सिसौदिया, प्रद्युम्न यदुवंशी, हर प्रसाद राजपूत, ओम प्रकाश कुशवाह, अशोक कुमार नीलेश, सुनील कुमार, ऋतुराज यदुवंशी, सरिता चौधरी, हेमा ब्रजवासी, ललिता यदुवंशी, कुमारी प्रिंसी चौधरी आदि की कलाकारों ने भी खूब वाह वाही लूटी।
स्वर लय ताल का संगम मास्टर वासुदेव नागर (हार्मोनियम), अल्ताफ़ राजा (सिन्थोसाइज़र), राजू भाई (नफ़ीरी), उस्ताद इब्राहीम खान (नक्कारा), जयदेव सिंह (ढोलक) ने अनूठा संगम मिलाया।
कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी की उद्घोषिका रश्मि शर्मा द्वारा किया गया।

Spread the love