मथुरा। मांट थाना क्षेत्र के गांव सिर्रेला में दूधिया वासुदेव उर्फ करुआ फांसी के फंदे पर लटका मिला। सुबह जब इस घटना की जानकारी ग्रामीणों व परिजनों को लगी तो खबर आग की तरह चारों तरफ फैल गई। वहीं परिजनों ने बताया कि कल देर शाम को वासुदेव दूध कढाने के लिए गया था, तब मोर मुकुट व उसके दो बेटा कान्हा व प्रवीण ने उसके साथ मारपीट की, जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी लेकिन ग्रामीणों ने मामले को रफा दफा कर दिया। लेकिन सुबह 31 वर्षीय वासुदेव का शव मोर मुकुट के घेर में पेड़ पर लटका मिला। ताऊ रघुवीर सिंह ने बताया कि रात्रि में वासुदेव को फोन करके बुलाया गया था और जान से मार कर पेड़ पर लटका दिया। जिसकी तहरीर मांट थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
![](https://news4live.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0001.jpg)