मथुरा। पिछली सरकारों ने यूपी को बदनाम किया। पहले यूपी की पहचान दंगों से हुआ करती थी। अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था। जवाहर बाग कांड इसका उदाहरण है। कब्रिस्तान के नाम पर लूट खसोट होती थी, लेकिन मेरे कार्यकाल में न जवाहर बाग हुआ और न ही कोसी जैसा दंगा। ये कहना था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का, जो बुधवार को मांट में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने 201 करोड़ की 196 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि आगामी 12 दिसंबर से मुफ्त अनाज योजना होली तक दी जाएगी। यही नहीं सरकार इस माह टैबलेट और स्मार्ट फोन देने जा रही है। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन तैयारी पर भी विचार चल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं।
वहीं उन्होंने मंदिर मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ राम भक्तों की सरकार है तो दूसरी तरफ गोली चलवाने वालों की सरकार थी। राम मंदिर बनने से सब खुश हैं। क्या सपा-बसपा मंदिर बनवाते। बबुआ से उम्मीद ही क्या। हमारी सरकार आपकी आस्था और विकास का कार्य करेगी। इससे पहले उन्होंने 201 करोड़ की 196 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया और कुछ बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया।