मथुरा। श्रीमदभागवत कथा आयोजन समिति के तत्वावधान में विश्व की शांति, सदभावना, समृद्धि, जन कल्याणार्थ दीर्घ विष्णु मंदिर पर समिति संस्थापक पंडित अमित भारद्वाज के निर्देशन, मंदिर महंत सरदार कांतानाथ चतुर्वेदी के संयोजकत्व व महंत दीपक शास्त्री की व्यवस्था में आयोजित श्रीमद्भागवत धर्मानुष्ठान के सप्तदिवसीय आयोजन के चतुर्थ दिवसीय पर श्रीकृष्ण जन्म व नंदोत्सव का आयोजन हुआ।
कथा व्यास श्रीवल्लभ गोस्वामी ने कथाक्रम में वामन अवतार, श्रीराम चरित्र व श्रीकृष्ण जन्म कथा काकी हृदयस्पर्शी वर्णन किया। इस अवसर पर व्यासपीठ का पूजन वृंदावन सुदामा कुटी के नाभाद्वाराचार्य महंत सुतीक्षण दास महाराज, संत राजा बाबा, पुराणाचार्य डा. मनोज मोहन शास्त्री, आचार्य मृदुलकांत शास्त्री एवं वीरेंद्र कुमार चूने वालों ने धर्मग्रंथ का व कथा व्यास का पूजन किया। इस अवसर नंद महोत्सव में वीरेंद्र कुमार चूने वाले सपत्नीक नंदबाबा व यशोदा बने व बालकृष्ण स्वरूप के साथ नंद महोत्सव में बधाई गायन हुआ। फल, मिठाई उपहार बांटे गए. नंद घर आनंद भये जय कन्हैया लाल की से वातावरण गुंजायमान हो उठा। भक्त नृत्य कर उठे. समिति की ओर से उपस्थित संत विद्वानों का स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर पार्षद रामदास चतुर्वेदी, आचार्य आलोक बेंकर, पं. रामगोपाल शर्मा, आचार्य ब्रजेंद्र नागर, बालकृष्ण चतुर्वेदी, लालकृष्ण चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में कथा श्रवण का लाभ लिया।