मथुरा। बिजली विभाग ने तड़के एवं रात्रि में कार्रवाई करते हुए मांट एवं बलदेव क्षेत्र 32 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े। कई स्थानों पर एसी डायरेक्ट चलते मिले। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है।
एक्सईएन मांट बिजेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में एसडीओ भूपेन्द्र ने हरनौल में एवं एसडीओ नौहझील नीरज कुमार शर्मा के निर्देशन में पारसौली में टीम ने चेकिंग की। जेई ब्रजगोपाल ने 13 जगह एवं जेई जितेन्द्र ने 15 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। कई जगह अतिरिक्त केबल,मीटर बाईपास एवं एसी डायरेक्ट चलते मिले। तड़के की गई कार्रवाई से गड़बड़ी करने वालों में अफरा-तफरी मची रही। एक्सईएन मांट बिजेन्द्र प्रताप के अनुसार क्षेत्र में बिजली चोरी होने की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। इसी क्रम में तड़के यह कार्रवाई कराई गई। वहीं एसडीओ बलदेव संजय कुमार ने रात्रि में बलदेव क्षेत्र में चेकिंग करते हुए चार स्थानों पर चोरी पकड़ी। चोरी के मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है। चीफ इंजीनियर एसके जैन एवं एसई विजय मोहन खेड़ा को अवगत करा दिया गया है।