मथुरा। गजू गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ग्रामीण ने बिजली टीम पर फावड़े से हमला करने का प्रयास किया। अन्य ग्रामीणों द्वारा आक्रोशित ग्रामीण को रोका। इसके द्वारा टीम से अभद्रता एवं गाली गलौज की गई। राया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार अधिकारियों के आदेश पर राया के गांव गजू में बकाया वसूली को क्षेत्रीय जेई सूर्य प्रताप टीम में शामिल मुकेश, देवेन्द्र आदि के साथ पहुंचे। यहां 73 हजार के बकाए पर कनेक्शन कटवाया जा रहा था। एक अऩ्य जगह अवैध केबिल देखी गई। उसको उतरवाया जा रहा था। इसी बीच एक ग्रामीण युवक गाली गलौज करता हुआ घर से फावड़ा निकालकर टीम पर हमला करने पहुंचा। मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया गया। वीडियो का विरोध किया। आक्रोशित युवक द्वारा गाली गलौज करते हुए कहा गया कि रोज-रोज चेकिंग करने आ जाते हैं। इधर अचानक हुए इस घटनाक्रम से अफरा-तफरी मच गई। अन्य ग्रामीणों द्वारा हमला करने वाले को रोका गया। स्थिति को देखते हुए टीम गांव से वापस लौट आई। एसडीओ राया अरविंद कुमार ने बताया कि बकाया वसूली को टीम गजू गांव में गई थी। एक उपभोक्ता पर 73 हजार का बकाया था और एक जगह अवैध केबिल पड़ी देखी थी। कनेक्शन कटवाया एवं केबिल उतरवाई जा रही थी। इसी बीच एक ग्रामीण ने टीम पर हमला कर दिया। जेई ने भरत कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
इधर बकाया वसूली में तेजी लाने के लिए एक बार फिर से कवायद तेज कर दी गई है। चीफ इंजीनियर सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिदिन कटे कनेक्शन चेक एवं बकाया राशि जमा न करने वालों के कनेक्शन कटवाए जाएं। इसके चलते अवकाश के दिन भी कार्यालय खुलवाए गए। दक्षिणांचल मुख्यालय द्वारा आगरा क्षेत्र द्वितीय आगरा को अगस्त माह के लिए 172 करोड़ से अधिक का लक्ष्य दिया हुआ है। इस जोन में आगरा एवं मथुरा आते हैं। चीफ इंजीनियर सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाएं।