आगरा खंड के सभी जिलों में स्नातक के लिए 41.56 और शिक्षक निर्वाचन के लिए 70.78 प्रतिशत हुआ मतदान

ब्रेकिंग न्यूज़

आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ, हाथरस, कासगंज, एटा, इटावा, ओरैया, कन्नौज और फर्रूखाबाद। आगरा खंड शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन में स्नातक एमएलसी के लिए 41.56 प्रतिशत और शिक्षक एमएलसी के लिए 70.78 प्रतिशत मतदान हुआ। स्नातक एमएलसी के लिए कुल 282,068 में से 1,17,214 मतदाताआें ने वोट डाले, जबकि शिक्षक एमएलसी के लिए कुल 30807 में से 21806 मतदाताआें ने वोट डाले।

आगरा में स्नातक के लिए 34.17 प्रतिशत-शिक्षक के लिए 63.85 प्रतिशत और मथुरा में
स्नातक के लिए 41.97 प्रतिशत-शिक्षक के लिए 71.39 प्रतिशत मतदान हुआ। फिरोजाबाद में स्नातक के लिए 38.96 और शिक्षक के लिए 76.38 प्रतिशत, मैनपुरी में स्नातक के लिए 47.95 प्रतिशत-शिक्षक के लिए 76.10 प्रतिशत, अलीगढ में स्नातक के लिए 41.03 प्रतिशत-शिक्षक के लिए 76.34 प्रतिशत, हाथरस में स्नातक के लिए 43.76 प्रतिशत-शिक्षक के लिए 64.38 प्रतिशत मतदान हुआ। कासगंज में स्नातक के लिए 50.73 प्रतिशत-शिक्षक के लिए 81.17 प्रतिशत,
एटा में स्नातक के लिए 46.86 प्रतिशत-शिक्षक के लिए 77.75 प्रतिशत,
इटावा में स्नातक के लिए 38.62 प्रतिशत-शिक्षक के लिए 59.55 प्रतिशत मतदान हुआ।
ओरैया में स्नातक के लिए 36.44 प्रतिशत-शिक्षक के लिए 75.95 प्रतिशत,
कन्नौज में स्नातक के लिए 42.83 प्रतिशत-शिक्षक के लिए 80.07 प्रतिशत और
फर्रूखाबाद में स्नातक के लिए 54.08 प्रतिशत-शिक्षक के लिए 80.10 प्रतिशत मतदान हुआ। उक्त सभी जनपदों का कुल देखा जाए तो स्नातक के लिए 41.56 प्रतिशत और शिक्षक के लिए 70.78 प्रतिशत मतदान हुआ।

Spread the love