कोरोना वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी बनी आईएमए

देश

मथुरा के 62 सरकारी व निजी अस्पतालों में हो रहा टीकाकरण

-निजी अस्पतालों में कोल्ड चैन की भ्रांति दूर करने के लिए आईएमए की जन जागरूकता

मथुरा। जनपद में अकेले मार्च माह में 5800 लोगों के कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार से कुल 62 केंद्रों पर टीके लगवाने के इंतजार किए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आग्रह पर आईएमए ने भ्रांतियों को दूर कर जन जागरूकता का अभियान शुरू किया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एसीएमओ डॉ राजीव गुप्ता के अनुसार कोरोना वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिन अतिरिक्त प्राइवेट अस्पतालों को जिम्मेदारी दी है, उनमें हाईवे गोवर्धन चौराहा से आगे स्थित सिटी अस्पताल, राधेश्याम हॉस्पिटल, लाइफ लाइन अस्पताल, मेहता नर्सिंग होम, गोपी कृष्ण नर्सिंग होम, जीआर हॉस्पिटल कोसीकला, एलआर हॉस्पिटल, शीला मेमोरियल कैंसर सेंटर व नयति मेडिसिटी आदि प्राइवेट केंद्रों के अलावा सरकारी केंद्रों पर भी बीमार और बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ गुप्ता ने बताया कि गुरुवार से बढे हुए अस्पतालों समेत कुल 62 सरकारी एवं प्राइवेट केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा। प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन कराने वाले को 250 रुपये देने होंगे। इसके लिए पहले कोविंड पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद उन पर मैसेज आएगा। इस माह मार्च का लक्ष्य 58 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन कराने का है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रचना गुप्ता के आग्रह पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष डॉ अनिल चौहान और सचिव डॉ मनोज गुप्ता ने वैक्सीनेशन में आईएमए का देना शुरू किया है।


बुजुर्ग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं: आईएमए

मथुरा। आईएमए मथुरा शाखा के अध्यक्ष डॉ अनिल चौहान ने बुजुर्गों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होने कहा है कि बुजुर्ग वैक्सीनेशन जरूर लगवाएं। खुद अपने अनुभवों से दूसरों को सहयोग करें।

प्राइवेट अस्पतालों में कोल्ड चेन मेंटेन
मथुरा। प्राइवेट अस्पतालों में कोल्ड चैन मेंटेन रहती है। इसका लाभ सभी को मिल रहा है। इन कोल्ड चैन की चेकिंग समय समय पर स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ करते हैं। प्राइवेट अस्पतालों में जो कोल्ड चेन है, उनमें कोरोना वैक्सीन सुरक्षित रखी जा रही है।

Spread the love