मथुरा। गुरुवार को जयसिंहपुरा स्थित mythologist Church कंपाउंड में राहुल अग्रवाल द्वारा बिना प्राधिकरण स्वीकृति के अवैध रूप से 10000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कॉलोनी विकसित की जा रही थी। कॉलोनी को थाना गोविंद नगर पुलिस बल व विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता अशोक चौधरी, सुनील राजोरिया, मनीष तिवारी के सहयोग से स्थल पर तोड़ा गया है। यह अभियान विप्रा सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी के निर्देशनमें किया गया। सचिन ने कहा है कि आगे भी अवैध कॉलोनी के विरुद्ध जारी रहेगा