कोसीकलां में विकसित की जा रही अवैध कालोनी ध्वस्त कराई

टॉप न्यूज़

मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने कोसीकलां में बठैन रोड पर एक हेक्टेयर में विकसित की जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त कराया है।
कोसीकलां में बठैन रोड पर प्राॅपर्टी डीलर रज्जी द्वारा लगभग एक हेक्टेयर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस पर एमवीडीए ने वाद दायर किया था। इस मामले में 22 अक्टूबर को प्रस्तुत प्रत्यावेदन पर सुनवाई का उचित अवसर प्रदान किये जाने के बाद गुणदोष के आधार पर एमवीडीए के सचिव राजेश कुमार ने ध्वस्तीकरण के आदेश 24 अगस्त 2021 को जारी किए। इस पारित आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को कोसीकलां थाना पुलिस बल एवं उप जिलाधिकारी, छाता द्वारा नामित प्रतिनिधि की उपस्थिति समें हायक अभियन्ता एन.एस. चैहान, सहायक अभियन्ता राजेश्वर सिंह, अवर अभियन्ता अनिरूद्ध यादव एवं मोहम्मद यामीन ड्राफ्टमैन की देखरेख में निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया गया। स्थल पर विकासकर्ता द्वारा बनायी गई सड़कों, बाउण्ड्रीवाल और विकासकर्ता के कार्यालय को ध्वस्त किया गया। इस बारे में एमवीडीए के सचिव राजेश कुमार ने कहा है कि प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित होने वाली कालोनियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। जो भी कालोनी अवैध पायी जाएगी, उसके विरूद्ध ध्वस्तीकरण के आदेश देकर अनुपालन कराया जाएगा।

Spread the love