मथुरा। भरतपुर रोड पर थाना हाईवे के अंतर्गत 2500 वर्गमीटर में ललित बंसल द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी के विरुद्ध ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई।
बिना मानचित्र स्वीकृति के काटी जा रही कालोनी में एमवीडीए की ओर से वाद संख्या 376 -22/ 23 दायर किया गया व विकास कार्य को बंद कराया गया परंतु निर्माणकर्ता ललित बंसल द्वारा कार्य को बंद नहीं कराया गया, बल्कि लगातार अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी। इसके विरुद्ध एमवीडीए के सचिव राजेश कुमार ने 17 नवंबर 2022 को ध्वस्तीकरण के आदेश दिएद्व लेकिन परंतु निर्माणकर्ता ने ना निर्माण को हटाया और ना ही कोई समन मानचित्र प्रस्तुत किया। जिसके कारण मंगलवार को थाने हाईवे की पुलिस फोर्स के साथ लगभग 2500 वर्ग मीटर में काटी जा रही अवैध रूप से इस कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। मौके पर कालोनी की सड़क, नाली और कई भवनों की डीपीसी तक भरी हुई बाउंड्री को भी तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम निकित वर्मा, अवर अभियंता मनीष तिवारी और प्रवर्तन का स्टाफ के साथ कार्रवाई की गई🙏