मथुुुरा। गांव हुसैनी में अवैध रूप से पनीर प्लांट चलाया जा रहा था जिसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा को मुखबिर द्वारा मिल रही थी कि वहां पर fssa act 2006के मानकों को ताक पर रखकर पनीर बनाया जा रहा है इसी को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा के डीओ डॉ. गौरी शंकर के निर्देशन में हुसैनी में छापामार कार्यवाही की गई मौके पर पनीर प्लांट संचालक तस्लीम पाया गया। उसी की उपस्थिति में कार्यवाही की गई। मौके पर टीम ने दो नमूना दूध एक नमूना पनीर एक नमूना सोयाबीन रिफाइंड एक नमूना सूखा दूध तथा एक नमूना सफेद गोल का लिया गया था। शेष सूखा दूधको पनीर प्लांट के मालिक की अभिरक्षा में में छोड़ दिया गया उसके खिलाफ एफ एस एस act के 2006 के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उक्त पनीर प्लांट को बंद करा दिया गया है। प्लांट से लगभग 5000 खराब दूध नष्ट करा दिया गया है। टीम में खाद सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह अधिकारी देवराज सिंह अधिकारी मुकेश कुमार तथा नंदकिशोर उपस्थित रहे