स्मार्ट मीटर से बकाए पर बिजली बंद, बिजली उपयोग को डाल लीं अवैध केबिलें

देश

-कृष्णानगर क्षेत्र मे 12 एवं देहात में 10 स्थानों पर पकड़ी चोरी
-1200 बकाएदारों की कटवाई बिजली,घरों में हुआ अंधेरा
मथुरा। कृष्णानगर क्षेत्र में टीम ने 12 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। स्मार्ट मीटर से सप्लाई बाधित होने के बाद इन लोगों ने अवैध केबिलें डाल रखीं थीं। 12 सौ से अधिक बकाएदारों की सप्लाई बाधित कराई गई।
बुधवार को एसडीओ कृष्णानगर रमेश सोनी के निर्देशन में जेई राधिका विहार रवि कुमार मौर्या ने टीम के साथ क्षेत्र मेें चेकिंग की। यहां बकाए पर 12 लोगों की सप्लाई ऑन लाइन कटी थी। मौके पर अवैध केबिलों के माध्यम से बिजली उपयोग होता मिला। संविदा कर्मी चकलेश्वर पांडे एवं टीम के अन्य सदस्यों ने वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कर अवैध केबिलें उतारीं। मसानी एसडीओ गौरव गुप्ता द्वारा डींगगेट क्षेत्र में कनेक्शन कटवा बकाया वसूली करवाई गई। कैंट एवं जयगुरुदेव क्षेत्र में भी अभियान चला। देहात क्षेत्र में भी 10 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। फरह,बरसाना,गोवर्धन,कोसी छाता,मांट,राया,बलदेव,यमुनापार आदि क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र में भी बकाएदारों की बिजली कटवाई गई। हाई लाइन लॉस फीडर क्षेत्रों में कार्रवाई तेज कर दी गई है।

एसई शहरी ने किया निरीक्षण
मथुरा। शहरी एसई प्रदीप खत्री ने कृष्णानगर एवं छटीकरा बिजलीघर क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। बुधवार शाम को टीम द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *