हर्बलधारा की आर्थिक आजादी गोष्ठी में बताये खुशहाली के गुर
हाथरस। सोच से समृद्धि की राह बनती है। लोग मंहगाई देखते हैं, लेकिन मंहगाई के हिसाब से अमदनी बढ़ाने पर काम नहीं करते। हर्बलधारा का आर्थिक आजादी मिशन इस पर काम कर रहा है। जिसका उद्देश्य अच्छा स्वास्थ्य, हर घर में खुशी और करप्शन पर कारगर प्रहार है।
यह उद्गार नोएडा से आये उमेश सेंगर ने थाना सासनी के गांव टिकारी में आयोजित हर्बलधारा की ‘आर्थिक आजदी’ गोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता व्यक्त किये। इस अवसर वक्ताओं ने अपनी दुकान-अपना सामान, अच्छा स्वास्थ्य-खुशहाल परिवार व बिना पैसा-व्यापार ऐसा आदि विषयों लोगों आर्थिक रूप से समृद्ध करने पर बल दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पशुओं के लीवर टाॅनिक की जमकर तारीफ की। क्यों वह पशुओं को स्वास्थ्य रखने और दूध बढ़ाने बहुत ही कारगर सिद्ध हुआ है। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधान टिकारी वीरपाल सिंह ने की। जबकि संचालन डाॅ. संजय पाल ने किया।
गोष्ठी में ठा. रमेशचन्द्र, अरुण कुमार, श्रीमती राखी, डाॅ. सत्यवीर, सतीश कुमार, देवेश दीक्षित एडवोकेट आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।