मथुरा। विधानसभा चुनाव कार्य के लिए जिला प्रशासन ने करीब डेढ़ हजार वाहन स्वामियों को अधिग्रहण नोटिस जारी किए हैं। इन सभी को 7 फरवरी तक अपने अपने वाहन वैद्य कागजातों के साथ जमा कराने के लिए कहा गया है।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण में दिनांक 10 फरवरी 2022 को मतदान होना है, जिसको संपन्न कराये जाने में वाहन व्यवस्था के दृष्टिगत मथुरा जनपद में पंजीकृत मैजिक, ईको, बोलेरो, स्कार्पियों एवं सभी प्रकार के चार पाहिया वाहन तथा ट्रक, मिनी ट्रक, हल्के भार वाहन, बस, मिनी बस के सभी वाहन स्वामियों को सूचित किया है कि जिन वाहन स्वामियों को अधिग्रहण आदेश पुलिस/परिवहन विभाग द्वारा तामिल कराये गये हैं, वह अपने वाहन को वैध प्रपत्र एवं चालक सहित निर्धारित स्थान कृषि उत्पाद मण्डी समिति मथुरा, (भारी वाहन हेतु) तथा पुलिस लाइन्स ग्राउण्ड मथुरा एवं नागरिक सुरक्षा परिसर कलेक्ट्रेट मथुरा (हल्के वाहन हेतु) दिनांक 07 फरवरी 2022 को सांय 05 बजे निर्वाचन यातायात अधिकारी के सुपुर्द कर दें।
वाहन प्रस्तुत न करने की दशा में आदेश का उल्लंघन मानते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 167 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा, जो कारावास, जुर्माना या दोनों दण्डनीय होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी।