मथुरा। गुरुवार को मुख्यमंत्री उप्र सरकार के मथुरा आगमन पर जनपद मथुरा की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी-
*डायवर्जन*
- लक्ष्मीनगर चौराहे से सभी प्रकार के भारी /कॉमर्शियल वाहन /रोडवेज बस टैंक चौराहे की ओर प्रतिबन्धित रहेगे । ये वाहन गोकुल वैराज होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे ।
- थाना हाइवे कट से धौली प्याऊ की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन/कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे । ये वाहन एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जायेगे ।
- गोवर्धन चौराहा/मन्डी चौराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन/कॉमर्शियल वाहन तथा रोडवेज बस प्रतिबन्धित रहेगी । रोडवेज बस मालगोदाम होकर नये बस अड्डे पर आयेगी तथा नये बस अड्डा से मालगोदाम होकर जायेगी ।
- मसानी चौराहे से डीग गेट की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन/कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे । ये वाहन गोकुल रेस्टोरेन्ट होते हुए सो-सैया वृन्दावन की ओर डायवर्ट किये जायेगे ।
- गोकुल रेस्टोरेन्ट से मसानी की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन/कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। ये वाहन एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जायेगे ।
- गोकुल वैराज मोड तिराहा से पुलिस लाइन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन/कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे । ये वाहन टाउनशिप होकर अपने गन्तव्य को जायेगे ।
- सदर रामलीला ग्राउण्ड से एनसीसी तिराहे की ओर सभी आटो/टैम्पो/ई-रिक्शा / ट्रैक्टर/कार वीआईपी मूवमेन्ट के समय पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- धौली प्याऊ तिराहा से सभी आटो/टैम्पो/ई-रिक्शा / ट्रैक्टर/कार स्टेट बैक चौराहे की ओर वीआईपी मूवमेन्ट के समय पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- क्वालिटी तिराहे से वीएन पोद्धार स्कूल की ओर कार्यक्रम मे आने वाले वाहनो को छोडकर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
- विकास बाजर से बीएन पोद्धार स्कूल की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- एनसीसी तिराहा से वीएन पोद्धार स्कूल (कार्यक्रम स्थल) की ओर कार्यक्रम मे समलित होने वाले वाहनो को छोडकर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
- कैनरा बैक तिराहा औरंगाबाद से वैटनरी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय प्रतिबन्धित रहेगे ।
- तहसील तिराहा से पुलिस लाइन की तरफ समस्त प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे
- डाक खाना तिराहा से पुलिस लाइन की तरफ समस्त प्रकार के वाहन वीवीआईपी मूवमेन्ट के समय पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
पार्किंग स्थल
- वीएन पौद्धार स्कूल मे आयोजित कार्यक्रम मे आने वाली समस्त बसें अथवा कार्यक्रम मे आने वाले बडे वाहन सदर थाना तिराहा के पास रामलीला ग्राउण्ड मे तथा जीआईसी इण्टर कॉलेज में पार्क कराये जायेगे ।
- एनसीसी तिराहा की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन क्लैसी स्कूल के सामने खाली मैदान में पार्क किये जायेगे ।
- होलीगेट की ओर से कार्यक्रम मे आने वाले समस्त चार पहिया/दो पहिया वाहन मल्टीलेवल पार्किग (विकास बाजार) पार्क कराये जायेगे ।
- सरकारी अधिकारियों/कर्म0गण एवं पुलिस के वाहन रेलवे स्टेशन की पार्किग मे पार्क कराये जायेगे ।
- पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियो के सभी वाहन रोटी गोदाम होकर मंच के पीछे वीएन पौद्धार स्कूल ग्राउण्ड मे पार्क किये जायेगे ।
नोट– वीवीआईपी के मूवमेन्ट के समय वीआईपी मार्ग पर सभी प्रकार के छोटे/बडे वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे, ये वाहन वीवीआईपी फ्लीट के निकलने के बाद अपने अपने गन्तव्य को जा सकेगे । जनपद मथुरा की जनता से विनम्र अनुरोध है कि तहसील तिराहा से वीएन पोद्दार स्कूल तक के मार्गो पर आने से बचे तथा दूसरे मार्गो का उपयोग करें । एम्बूलेन्स तथा फायर सर्बिस जैसे आपात कालीन वाहनो को सभी प्रतिबन्धों से मुक्त रखा जायेगा ।