अलीगढ़। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित जे.के. सीमेंट वर्क्स, ग्राम – सारा तहसील- कोल पर सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट संचालित है, जिसके चलते स्थानीय आबादी के सामने स्वास्थ्य संबंधी एवं पीने योग्य जल का संकट खड़ा हो गया है तथा साथ ही क्षेत्रीय पर्यावरण को लगातार कुप्रभावित किया जा रहा है, जिस की रोकथाम किया जाना अति आवश्यक है।
पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति के प्रबंधक सचिव रंजन राणा ने कहा कि स्थानीय निवासियों की शिकायतों के आधार पर जे.के.सीमेंट इकाई के आसपास भौतिक सत्यापन हेतु सहयोगी कार्यकर्ता रितिश यादव के साथ भ्रमण किया और पाया कि इकाई के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण भारी वाहनों की लंबी कतारें सड़कों पर लगी रहती हैं, जिससे आमजन को दैनिक समस्या से जूझते हुए देखा जा सकता है और पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित हुआ जैसे वायु प्रदूषण सीमाएं लांघ रहा है, जल का अत्यधिक दोहन किया जाता है जिससे आमजन को पीने के लिए और खेतों की सिंचाई के लिए जल संकट गहरा गया है।
श्री राना ने कहा कि आगामी 15 मार्च को जे.के. सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट के मुख्य द्वार पर भूख हड़ताल कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।