नववर्ष मेला से पूर्व आयोजित प्रतियोगिताओं में सैकड़ों प्रतिभागियों ने लिया भाग

बृज दर्शन

मेला का शुभारंभ भूमि पूजन और हवन के साथ आज
मथुरा। नववर्ष मेला समिति मथुरा की प्रतियोगिता विभाग के तत्वाधान में गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं के परिणाम और पुरस्कार वितरण शुक्रवार को सेठ बी०एन० पोद्दार इंटर कॉलेज में आज शुक्रवार को आयोजित नवसंवत्सर मेला में दिए जायेंगे। मेला का शुभारंभ भूमि पूजन एवं हवन के साथ आज सेठ बी०एन०पोद्दार इंटर कॉलेज के मैदान पर होगा।


मेंहदी प्रतियोगिता बहनों के जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में बहनों ने स्वास्तिक और सीनियर वर्ग में पालकी के मनोहारी मेंहदी रचाई गई। संयोजक मंडल में रंजन चूणामणि, अनुराधा शर्मा एवं सुरभि सिसौदिया रही। पोस्टर प्रतियोगिता फूलचंद , श्याम सुंदर गौतम एवं बृज नंदन संयोजन में हुई। इसके अंतर्गत बच्चों के जूनियर वर्ग में ‘स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत’ एवं सीनियर वर्ग में ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ के पोस्टर बनाकर उनमें रंग उकेरे। दोनों ही वर्ग में प्रतिभागियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। रंग भरो प्रतियोगिता जूनियर वर्ग के लिए आयोजित की गई, जिसमें ‘राम मंदिर व भगवान राम’ के पोस्टर में सूखे रंगों से रंग भरे गए। संयोजक मंडल में दीपेश श्रीवास्तव व अनुराग मिश्रा रहे। महिलाओं और बहनों के लिए भारतीय पर्व आलेखन प्रतियोगिता में रक्षाबंधन पर्व का सजीव चित्रण किया गया। संयोजक मण्डल में लता अग्रवाल एवं डॉ० मालती मिश्रा रही।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। संयोजक मण्डल में महेश गोस्वामी, सोमकुमार लवानिया, विनय कुमार एवं प्रांजुल अग्रवाल रहे।
सभी प्रतियोगिताएं प्रभारी डॉ० दीपा अग्रवाल, संयोजक हरवीर सिंह, सह संयोजक विशाल रुहेला, समीर बंसल एवं राजीव पाठक के निर्देशन में आयोजित की गई। प्रतियोगिता संयोजक हरवीर सिंह ने बताया प्रतियोगिताओं के परिणाम और पुरस्कार शुक्रवार को सेठ बी०एन०पोद्दार इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान मंच से दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता पुरस्कार भी दिया जायेगा। आज आयोजित प्रतियोगिताओं में लगभग 300 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।


निर्णायक मंडल में रवि शर्मा, बबिता अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, सीमा मिश्रा, रजनी भट्ट आदि उपस्थित रही।
मेला मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया है कि आज शुक्रवार को मेला का शुभारंभ समिति पदाधिकारियों द्वारा भूमि पूजन एवं हवन के साथ मध्यान्ह एक बजे से होगा। रंगोली प्रतियोगिता सायं 4 बजे, मंचीय प्रतियोगिताएं सायं 5:30 बजे से और दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम मुख्य अतिथि द्वारा रात्रि 8:15 से होगा साथ ही योग का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

Spread the love