कोसी में चारों ओर है अवैध अतिक्रमण: कैसे हटाएगी पालिका और पुलिस

मथुरा समाचार

रिपोर्ट – पिंटू उपाध्याय

कोसीकलां। आये दिन कोसी में अतिक्रमण की शिकायत पुलिस और नगर पालिका को मिल रही थी लेकिन दो तीन दिन पहले भी पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इन अतिक्रमण के चक्कर मे कई वार झगड़े भी हो गए और झगड़े इतने बढ़ गये की नोबत थाने तक पहुची। सर तक फुट चुके है हालांकि अतिक्रमण का काम नगर पालिका का है। जबकि पुलिस तो कोई कसर नही छोड़ती लेकिन नगर पालिका लेटर लिख कर पुलिस की मांग करे तो दोनो मिलकर अतिक्रमण से कोसी को मुक्त करा सकते है। इतना ही नही शेरगढ़ रोड पर शौचालय बना हुआ है। अतिक्रमण करने वालो ने उसको भी कब्जा रखा है, जबकि इसकी शिकायत भी की है लेकिन नगर पालिका के अनसुना कर दिया है। आखिर पब्लिक से उम्मीद करते कि सहयोग करे लेकिन सहयोग तो तब करे। जब सुनवाई नही हो रही। आज भी पुलिस ने सब्जी मंडी से शेरगढ़ रॉड को पूरी तरह खाली करा दिया लेकिन लोग मानते ही नही वहां जाम की स्थिति बनी रहती है। जब वहां से ढकेलो को हटाया पुलिस ने तो गंदगी का साम्राज्य मिला। अब आप स्वयं सोच सकते हो कि कितनी समस्याओं का अंबार बनता है। वही ढकेल वालो का आरोप है कि हम तो हटा लेते है। जिन्होंने पक्के अतिक्रमण कर रखे उन्हें ना तो नगर पालिका हटवाती है और ना ही प्रशासन। जो पैसे वाले, ऊची पहुच वाले है उनका कभी कोई चालान भी नही करता। अब नगर पालिका को देखना है क्या कार्यबाही करती है क्या नही। हालाकि कोसी चेयरमैन सहाब ने लगभग 1 हफ्ते पहले भी कहा था, जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा लेकिन लोगो ने बताया कि चेयरमैन सहाब के तो केवल खोखले वादे ही साबित होते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *