ज्ञापन देने जा रहे सपा नेताओं को किया हाउस अरेस्ट

टॉप न्यूज़

मथुरा। समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के सम्मान में समाजवादी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देने जाना था लेकिन समाजवादी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव को और वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी को पुलिस प्रशासन की तानाशाही ने सुबह 6:00 बजे से ही हाउस अरेस्ट कर लिया और ज्ञापन देने जाने से रोका गया। पार्टी के कार्यकर्ताओं को जब यह मालूम हुआ कि पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ज्ञापन देने के लिए जिला कलेक्टर नहीं आने दे रही है तो कार्यकर्ता वहीं पर पहुंचना शुरू हो गए। पुलिस कार्यकर्ताओं की बढ़ती भीड़ को देखकर पुलिस दबाव में आने लगी तो उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचित कर फोर्स के साथ सीओ रिफाइनरी को भी वहीं पर बुला लिया। जो ज्ञापन माननीय जिला अधिकारी महोदय को देना था पुलिस ने दबाव बनाकर ज्ञापन वहीं प्राप्त किया और यह आश्वासन दिया कि इस ज्ञापन को जिला अधिकारी महोदय के यहां दे दिया जाएगा। लेकिन हम बता देना चाहते हैं आप हमें ज्ञापन देने से रोक सकते हैं लेकिन बाबा साहब के अपमान में कह गए शब्द समाजवादी कवि बर्दाश्त नहीं करेंगे बाबा साहब दलित पिछले अल्पसंख्यक मजलूम के भगवान हैं बाबा साहब ने जो हमें पवित्र संविधान दिया है वह किसी ग्रंथ से कम नहीं है जो भी संविधान की तरफ उंगली उठेगी या संविधान में परिवर्तन करना चाहेगा समाजवादी लोग ईट से ईट बजाने का काम करेंगे क्योंकि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही संविधान के खिलाफ है जब बाबा साहब द्वारा संविधान संविधान सभा को सोपा गया था तब भी आरएसएस और भाजपा के लोगों ने संविधान की प्रक्रिया जलाने का काम किया था क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जनसंघ के समय से ही मनुस्मृति लागू करना चाहती थी लेकिन बाबा साहब के संविधान ने सभी को बराबरी का अधिकार दिया अपनी बात रखने का मौका दिया तथा बोट से सरकार चुनने का अधिकार दिया लेकिन भारतीय जनता पार्टी लगातार आरक्षण और संविधान को खत्म करने का कुचक्र रच रही है लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मन अखिलेश यादव जी द्वारा जिस तरीके से pda को धर दी और इनका उत्तर प्रदेश से खड़े रहने का काम किया निश्चित ही उस संविधान की रक्षा हुई है अन्यथा यह लोग संविधान में परिवर्तन करने का मूड बना चुके थे लेकिन समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जब तक जिंदा है संविधान और आरक्षण की रक्षा करता रहेगा इस मौके पर जिला महासचिव सुभाष पाल ,जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, विधानसभा अध्यक्ष गोवर्धन पोहप सिंह, विधानसभा अध्यक्ष बलदेव राजेंद्र सिकरवार ,जिला सचिव दिगंबर सिंह, जिला सचिव सोनू ठाकुर,जिला सचिव कन्हैया लाल शर्मा ,जिला सचिव मोहर सिंह, जिला सचिव धर्मेंद्र चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष नाहर सिंह प्रधान, मिलन, शैलेंद्र , दर्शन,शंकर, माखन ,गौरव ,भूरा, गोपाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love