मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद के 21 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया है। इन छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में जिले में अधिकाधिक अंक हासिल किए थे।
शुक्रवार को एनआईसी कार्यालय में बांट विधायक राजेश चौधरी और जिलाधिकारी पुलकित खरे ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए। हाई स्कूल के 10 और इंटरमीडिएट के 11 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र मिले। विधायक और डीएम ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उनसे आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा और जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा भी मौजूद रहे।