अतिक्रमण की चपेट में कोसीकलां की ऐतिहासिक धरोहर

बृज दर्शन

पिंटू उपाध्याय

मथुरा। कोसीकलां की धरोहर आजकल अतिक्रमण की पूरी तरह चपेट में हे’। यह धरोहर भी मुख्यमंत्री के बुलडोजर की राह तक रही है।

कोसीकला में तलाब शाही जो रत्नसागर के नाम से प्रसिद्ध है जिसकी साफ सफाई के लिये आसपास रहने वालों लोगो ने दो तीन बार पानी निकाल कर सफाई करने की कोशिश की। जो केवल पानी निकालने तक सीमित रह गए। उसके पीछे सबसे बड़ा कारण रहा सरकारी मदद नहीं मिलना। उसके द ब्रज फाउंडेशन संस्था ने भी इसके जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया लेकिन सब कुछ ऐसे ही रहा। उसके बाद प्रशासन ने लगभग करोड़ो खर्च करके इसका साफ सफाई का कार्य किया लेकिन आज भी वही रख रखाब के चलते गन्दगी का साम्राजय बना हुआ है।

वही लगभग 2 साल करीब हो गए तलाब की दीबार को टूटे हुये कई अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। वही कोसीकला की सराह शाही के बारे में बताते हैं, सराह में पहले सेना व उनके संसाधन को रोकने की व्यवस्था थी, जिसके तीन बड़े विशाल दरवाजे है। वो आज के समय रखरखाव के चलते पूरा अतिक्रमण की चपेट में है, पूरी जर्जर हालत है। बताया जाता है कि साढे पांच एकड़ में सराह शाही है जिसको लोगो ने पूरी तरह कब्जा रखा है । यहां का अतिक्रमण भी बाबा के बुलडोजर की वाट देख रहा है।

Spread the love