मथुरा। शनिवार को हिंदू महासभा के पदाधिकारी जिलाधिकारी मथुरा कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीम को ज्ञापन दिया। मांग की कि हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा और अन्य पांच गौ भक्तों पर लाए के फर्जी मुकदमा वापस हों। इस मुकदमे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा विनोद आर्य ने षड्यंत्र करके कृष्ण भक्तों पर फर्जी मुकदमा लिखाया गया है और किसी भी कृष्ण भक्तों ने फेसबुक पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है.। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि दिनेश शर्मा और अन्य ने फेसबुक पर आरक्षण मुर्दाबाद लिखा था, जबकि दिनेश शर्मा ने ऐसा कुछ नहीं लिखा। उन्होंने कहा आप हमारी फेसबुक से जांच करा सकते हैं, पहले भी फेसबुक की जांच हो चुकी है उसमें कुछ नहीं पाया गया। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने जिला से अनुरोध किया कि जिस अधिकारी ने ऐसा फर्जी मुकदमा लिखा है उसे खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और जिन्होंने यह अपराध नहीं किया है उन निर्दोष गौ भक्तों को फर्जी मुकदमे से बचाने की कृपा करें। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि वह मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे उनको बताएंगे कि मथुरा पुलिस कांग्रेस के चक्कर में आकर गौ भक्त और कृष्ण भक्तों पर फर्जी मुकदमा लिख रही है। दिनेश शर्मा ने बताया ऐसा पहली बार हुआ है कि सनातनी हिंदुओं पर भाजपा शासनकाल में फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर मौक़े पर छाया गौतम, प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणा, प्रदेश सचिव चंद्रप्रकाश सिंगल, जिला युवा अध्यक्ष विजय पाल सिंह, जिला सचिव सुखपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष डॉक्टर विद्यासागर गौतम, जिला सचिव राम प्रकाश शर्मा,प्रदेश सचिव संजय पाराशर, पवन मुखिया जी आदि उपस्थित थे