नीरज मथुरिया (राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापिका) प्राथमिक विद्यालय बाद, मथुरा ने इस क्विज का गठन किया है।
मथुरा। 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एवं भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा नारी शक्ति एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति प्रोग्राम के अंतर्गत महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए, समाज को महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा भारतीय महिलाओं की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए माननीय सांसद मथुरा हेमा मालिनी द्वारा 8 मार्च 2021 को नारी शक्ति क्विज का शुभारंभ ऑनलाइन किया जा रहा है। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का गठन नीरज मथुरिया( राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित) प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय बाद, मथुरा द्वारा किया गया है।
इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के उपरांत सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को माननीय सांसद महोदय द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। यह प्रतियोगिता कोरोना के प्रभाव को देखते हुए ऑनलाइन कराई जाएगी। इसका लिंक सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जाएगा।
प्रतियोगिता के बारे में नीरज मथुरिया राज्य अध्यापक पुरस्कृत अध्यापिका द्वारा बताया गया है कि यह प्रतियोगिता 8 मार्च से प्रारंभ होगी इस प्रतियोगिता में नियम व शर्तों के अधीन जो प्रतिभागी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे उन्हें सांसद हेमा मालिनी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। यह प्रतियोगिता मुख्य रूप से महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने व सरकार द्वारा समय-समय पर महिलाओं के हितों को ध्यान में रखकर लागू की गई योजनाओं का समाज में प्रचार एवं प्रसार हेतु की जा रही है। नीरज मथुरिया ने कहा है कि सभी लोग इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें।