हेमामालिनी ने किया आह्वान: विश्व पर्यावरण दिवस पर हर घर में हो हवन यज्ञ

देश

आरएसएस ने मुहिम के लिए बनाई प्रभावी योजना

सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए की गई अपील

मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 5 जून को  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर घर घर मे हवन यज्ञ की योजना बनाई है।
योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए आज एक ओ लाइन समन्वय बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें संघ की समस्त कार्यकारिणी, जिले के सभी जनप्रतिनिधि, विचार परिवार के संगठनों की कार्यकरिणी आदि ने भाग लिया।
बैठक में संघ के प्रांत पर्यावरण प्रमुख रणवीर ने कहा कि हमारे यहां तो हर मंगल दिवस पर हवन यज्ञ करने की।परंपरा रही है, बड़े पर्वों पर विशेष महायज्ञों का भी आयोजन होता था, पर अब आधुनिकता की दौड़ में ये सब भूलते जा रहे हैं।
जिले की सांसद हेमामालिनी ने बैठक में अपने विचार रखते हुए कहा की अपनी संस्कृति में ऋषि मुनि प्रत्येक समय हवन यज्ञ ही करते रहते थे, प्रजा की सुख समृद्धि के लिए राजा भी यज्ञ करते थे, और आम जनता भी किसी न किसी बहाने से अग्निहोत्र जरूर करती थी, इससे हमारा मन एवं वातावरण सकारात्मक बना रहता था पर आज के समय मे लोग अपने इन संस्कारों से विमुख हो चले हैं जिसका परिणाम कोरोना जैसी बीमारियों के रूप में हम देख रहे हैं, इस बीमारी से लड़ने के लिए जिस सकारात्मक ऊर्जा एवं जीवटता की हमें जरूरत थी वो हम में से अधिकांश में नहीं देखी गयी, जिसका घातक परिणाम हमने हाल ही के दिनों में देखा।
भविष्य में ऐसे विपत्ति काल से बचने के लिए उन्होंने समस्त जनता से इस हवन यज्ञ कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की।
विभाग प्रचारक गोविंद ने सभी संगठनों के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को 5 जून को हवन यज्ञ करने के लिए आग्रह किया।
बैठक में विधायक पूरन प्रकाश एवं कारिंदा सिंह ने भी अपने अपने घरों में यज्ञ हवन का आश्वासन दिया एवं अपने समर्थकों से भी इस दिन हवन यज्ञ करने का आह्वान किया है।

Spread the love