108 एंबुलेंस सेवाओं की आकस्मिक चेकिंग में दुरुस्त मिले जीवन रक्षक उपकरण
मथुरा। संकट में इंसान के लिए जीवन दायिनी साबित हो रहीं स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सेवा एक बार फिर कसौटी पर खरी उतरी हैं। यह मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन लेकर चल रही हैं इसके अलावा अन्य जीवन रक्षक उपकरण भी दुरुस्त मिले हैं।
इन एंबुलेंस सेवाओं की चेकिंग नोडल अधिकारी एवं कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ भूदेव सिंह व उनकी टीम ने आकस्मिक रूप से की।
वृंदावन में 16 फरवरी से शुरू होने वाले कुंभ को ध्यान में रखते हुए टीम द्वारा 108 एंबुलेंस सेवा की यह चैकिंग की गयी।
चैकिंग के दौरान ऑक्सीजन की मात्रा चेक की गई। उनमें एमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन (ईएमटी) द्वारा यह भी चेक किया गया है कि इन एंबुलेंस में मरीज की यदि बीपी या शुगर मापने की जरूरत पड़ जाए तो उसके उपकरण सही हैं या खराब पड़े हैं ? यह उपकरण सही मिले।
108 की एंबुलेंस में सभी उपकरण क्रियाशील और ऑक्सीजन की मात्रा सही मिल्ने पर नोडल अधिकारी डाक्टर भूदेव सिंह ने संतोष जताया। इसके लिए उन्होंने एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर अजय सिंह के कार्यों की सराहना भी की।
एंबुलेंस के पायलट और ईएमटी ड्यूटी पर मिले दुरुस्त
मथुरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन की 108 एंबुलेंस सेवा की चेकिंग की गई। जिसके पायलट ओमवीर थे। ईएमटी कौशल से पूछताछ की गयी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसी खुर्द की 108 एंबुलेंस के पायलट बदन सिंह व
ईएमटी अनुज भी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद मिले। डिस्टिक्ट हॉस्पिटल की 108 एंबुलेंस सेवा के पायलट रूप बसंत और ईएमटी राकेश भी ड्यूटी की कसौटी पर खरे उतरे।