मथुरा। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशीष गर्ग की अध्यक्षता में शनिवार को केन्द्रीय कक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग तथा सिम्स यानि सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हॉस्पीटल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आशीष जैन, अपर जिला जज हरेन्द्र प्रसाद, अभिषेक पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरू शर्मा सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारी, अधिवक्ता तथा परिवारीजन उपस्थित रहे। अपर जिला जज व प्रभारी अधिकारी नजारत नितिन पाण्डेय द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के आयोजन व व्यवस्था में विशेष सहयोग किया गया।
आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी मथुरा डा. अजय कुमार वर्मा, चिकित्सा अधिकारी डा. भूदेव सिंह, डा. अमित कश्यप, डा. स्वाति जाड़िया, डा. दीपेश गुप्ता, डा. अजस्वी यादव, डा. सचिन शर्मा आदि उपस्थित रहे। शिविर का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वजन व माल्यार्पण कर किया।
इन रोगों की जांच और चिकित्सा हुई
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मथुरा के जाने-माने चिकित्सकों, विशेषज्ञों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाकर न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं व उनके परिवारीजनों की हृदय, किडनी, दन्तरोग, कान, नाक, गला, नेत्र, हड्डी एवं ज्वाइंट आदि की जांच की गई।
इन्होंने दी सेवाएं
शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अर्पित अग्रवाल, न्यूरो सर्जन डा. एके गुप्ता, किडनी रोग एवं डायलिसि विशेषज्ञ डा. आशीष शर्मा, हड्डी एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डा. स्पनिल वर्मन, जनरल-लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा. विजेन्द्र तिवारी, इंटरनल मेडिसिन डा. नितिन चौहान, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. दिशा वर्मन, दन्तरोग विशेषज्ञ डा. नेहा शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. शिखा शर्मा, सर्जरी विशेषज्ञ डा. विजेन्द्र तिवारी, क्रिटिकल केयर डा. पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
वर्जन-
“मथुरा में जनहित को देखते हुए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, जिसमें ब्रजवासियों को चिकित्सा और परामर्श सुविधाजनक रूप से मिल सके। लोगों को भी चाहिए कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सिम्स हॉस्पीटल द्वारा समय समय पर कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।”
-डा. गौरव भारद्वाज, चेयरमैन सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हॉस्पीटल