चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार
हर दो सप्ताह के अंतराल पर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा
हाईकोर्ट के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ऑनलाइन नारी निकेतन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की,
-सभी को कोरोना से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश
मथुरा। राजकीय महिला शरणालय (नारी निकेतन) में रह रही संवासिनियों के स्वास्थ्य पर प्रशासन बहुत ध्यान दे रहा है। उन्हें कोरोना से बचाने की हर संभव प्रयत्न किए जा रहे हैं। हर सप्ताह इनकी मेडिकल जांच हो रही है। कोरोना जांच प्रत्येक 15 से 20 दिन के अंतराल पर कराई जा रही है।
हाईकोर्ट के आदेश पर इन संवासिनियों के स्वास्थ्य की देखभाल की व्यवस्था की गई है। हाल ही में हाईकोर्ट के आदेश के बाद सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने ऑनलाइन समीक्षा की।
जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र के निर्देशानुसार कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जनपद न्यायालय मथुरा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजकीय महिला शरणालय, मथुरा से किया गया।
इस ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता सुश्री सोनिका वर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा द्वारा की गई। इस अवसर पर राजकीय महिला शरणालय, मथुरा की अधीक्षिका श्रीमति रेनू वाला उपस्थित रहीं।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए संस्था में निरुद्ध संवासिनियों की सुरक्षा हेतु बताया गया कि इस महामारी के दौर में उच्च न्यायालय तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना हम सब का कर्तव्य है। संवासिनियों के हित के लिए मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तथा सभी का समय-समय पर हाथ धोते रहना अतिआवश्यक है।
कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सचिव सुश्री वर्मा द्वारा निर्देशित किया गया कि पॉजिटिव पाई गई संवासिनियों को अन्य से अलग कक्ष में मास्क के प्रयोग के साथ उचित दूरी पर रखा जाए। उनके स्वास्थ्य व चिकित्सक के परामर्श के अनुरूप भोजन व दवा इत्यादि की व्यवस्था रहे। संस्था की साफ सफाई उचित प्रकार से नियमित की जाए।
ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित राजकीय महिला शरणालय, मथुरा की अधीक्षिका श्रीमति रेनू वाला द्वारा बताया गया कि राजकीय महिला शरणालय, मथुरा में कुल 18 संवासिनियां तथा 01 शिशु निवासरत है, जिनमें से जनपद मथुरा की 07, एटा की 03, अलीगढ़ की 03, फिरोजाबाद की 01, हाथरस की 02 तथा कासगंज की 02 संवासिनियां हैं तथा 01 शिशु जनपद हाथरस की संवासिनी का है।
वर्तमान में कोई भी संवासिनी व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं।19 मई 2021 को सभी की कोरोना जांच हुई थी, जिनमे सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उसके पश्चात अभी कोरोना जांच नही हुई। कोरोना जांच प्रत्येक 15 से 20 दिन के अंतराल पर कराई जाती है।
अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि संस्था का सेनेटाइजर प्रतिदिन न होकर 8 से 10 दिन में कराया जाता है। अधीक्षिका को निर्देशित किया गया कि संस्था का प्रतिदिन सेनेटाइजर कराया जाए।