जनपद के पहले एटीएम का शुभारंभ, जिले के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जल्द लगेंगे 14 एटीएम
50 से अधिक स्वास्थ्य जांच सुविधाओं से लैस हैं एटीएम
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणी बन रहा उत्तर प्रदेश
हर जिले में सरकारी अस्पताल जुड़ रहे मेडिकल कॉलेज से
प्रदेश के सभी जिलों में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा
मथुरा जनपद में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने पर खर्च हुई तीन करोड़ रूपये से अधिक की विधायक निधि
मथुरा। मथुरा-वृन्दावन के विधायक पंडित श्रीकान्त शर्मा ने सोमवार को दीपावली के अवसर पर महर्षि दयानंद सरस्वती जिला चिकित्सालय में जनपद के पहले हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया। एटीएम में करीब 59 प्रकार की स्वास्थ्य जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं।
मथुरा जनपद में जल्द ही ऐसे 14 एटीएम होंगे। प्रदेश के सभी 4600 प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऐसे हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश-प्रदेश में बेहतर हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में हेल्थ एटीएम एक ऐतिहासिक कदम है। इससे दूरदराज के इलाकों में भी वजन, पल्स रेट, ब्लड शुगर, यूरिन जैसी बेसिक जांच सुविधाओं के अलावा अन्य की कई पैरामीटर्स जांचे जा सकेंगे। साथ ही ये हेल्थ एटीएम इंटरनेट से जुड़े होंगे जिससे ग्रामीणों की जांच रिपोर्ट भेजकर टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय ली जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि योगी सरकार प्रदेश के 64 जिलों में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा शुरू कर चुकी है। अन्य जिले भी जल्द कवर हो जाएंगे। सभी जिलों के प्रमुख अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज से भी जोड़ा जा रहा है।
पं. श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि इसके अलावा मथुरा में विधायक निधि से कोरोनाकाल में जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं, इमरजेंसी वार्ड, ऑक्सिजन प्लांट व वेटरिनरी यूनिवर्सिटी में लैब अपग्रेडेशन जैसे कार्यों पर करीब 3.30 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं। इससे ऑक्सिजन आपूर्ति व टेस्टिंग क्षमता में मथुरा जनपद आत्मनिर्भर हो गया है। महिला जिला अस्पताल एवं संयुक्त जिला अस्पताल को 1-1 एम्बुलेंस भी निधि से दी गई है।