-सोमवार को होगा हवन यज्ञ सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी
मथुरा। महाराजा सूरजमल स्मृति न्यास (रजि.) मथुरा द्वारा भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक महान हिन्दु हृदय सम्राट महाराजा सूरजमल जी की 260 वीं स्मृति में 25 दिसम्बर2023 सोमवार सौंख रोड, मंडी चौराहे के पास होटल बीपी एमराल्ड में हवन यज्ञ, सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
रविवार दोपहर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम मेडीकल कालेज एवं हॉस्पिटल के चेयरमैन किशन चौधरी ने बताया कि महाराजा सूरजमल का जीवनकाल न केवल जाट समुदाय के लिए बल्कि सभी जाति व धर्मों के लिए प्रेरणादायक है। जिसको लेकर आज सोमवार हवन यज्ञ, विचार गोष्ठी सहित सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, मेरी अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आकर अपनी सहभागिता प्रदान करें।