-कोविड-19 की दूसरी लहर के खत्म होते ही सोमवार 21 जून को मनाया जाएगा
मथुरा। एनएचएम के तहत अब फिर से हर माह की 21 तारीख को ‘खुशहाल परिवार’ दिवस मनाया जाएगा। कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन इस दिवस को इस बार 21 जून को मनाएगा। ये दिवस कोविड की पहली लहर में 2020 में और दूसरी लहर में 2021 में स्थगित करने पड़े थे। अब ये कुछ माह बाद 21 जून सोमवार से फिर शुरु होगा।
डीसीपीएम पारुल शर्मा के अनुसार ये दिवस जिले के स्वास्थ्य केंद्रो, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आदि पर मनाया जाएगा। इस दिवस पर उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं के चेकअप होगा। इसके अलावा उन योग्य दम्पति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं, उनमें परिवार नियोजन के लिए जागरूकता लायी जाएगी। जो महिलाएं गर्भवती महिलाओं को लेकर आएंगी, उन्हें परिवार नियोजन के लिए परामर्श दिया जाएगा।
आशा कार्यकर्ताओं से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की ऐसी महिलाओं की लिस्टिंग करने को कहा है। परिवार नियोजन के साधन न अपनाने वाली महिलाओं की काउंसिलिंग भी की जाएगी। उन्हें बास्केट ऑफ़ च्वाइस के जरिए मौजूद गर्भ निरोधक साधनों से अवगत कराएगा।
इच्छुक दम्पति का प्री-रजिस्ट्रेशन भी होगा। आशा दंपत्ति को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर चलने के लिए प्रेरित करेंगी।