बेसिक शिक्षा: मथुरा समेत 15 जनपदों के विद्यालयों में लगेंगी हैप्पीनेस की कक्षाएं

देश

-सीमैट प्रयागराज में 32 शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

– प्रदेश के 150 परिषदीय विद्यालयों में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

मथुरा। शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में आयोजित छह दिवसीय राज्य स्तरीय अनुभूति / हैप्पीनेस पाठ्यचर्या विकास पर आयोजित कार्यशाला में अनुभूति या हैप्पीनेस पाठ्यक्रम विकास पर चर्चा की गई। कार्यशाला में मथुरा से मुकेश शर्मा, जयवीर सिंह और परमवीर सिंह ने प्रतिभाग किया । जनपद के दस परिषदीय विद्यालयों में यह कार्यक्रम शुरू होगा। प्रदेश के
15 जनपदों के 150 विद्यालयों में यह पाठ्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू होगा।
प्रयागराज से कार्यशाला में प्रतिभाग कर मथुरा लौटे शिक्षक मुकेश शर्मा ने बताया कि पाठ्यचर्या में परिषदीय विद्यालयों में अनुभूति/हैप्पीनेस पाठ्यक्रम हेतु उत्तराखंड, दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ में संचालित इसी प्रकार के पाठ्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। अलग-अलग दिवस में अलग-अलग प्रकार के विषय बिंदुओं पर चर्चा कर पाठ्यचर्या की समझ विकसित करने का खाका तैयार किया गया ।
हैप्पीनेस कार्यक्रम के सदस्य मुकेश शर्मा ने बताया कि कार्यशाला प्रतिभागियों की स्पष्टता एवं क्षमता संवर्धन के लिए रखी गयी थी। कार्यशाला में मुकेश शर्मा, जयवीर सिंह और परमवीर सिंह को डॉ० सौरभ मालवीय, प्रदेश प्रभारी हैप्पीनेस कार्यक्रम एवं विशेषज्ञ श्रवण कुमार शुक्ल ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यशाला में डॉ० सुत्ता सिंह, निदेशक, सीमैट, प्रयागराज, डॉ० सौरभ मालवीय, प्रभारी अनुभूति/हैप्पीनेस कार्यक्रम उ०प्र०, कार्यशाला में उ०प्र० उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० ईश्वर शरण विश्वकर्मा, लोक सेवा आयोग( उप)के सदस्य डॉ० हरेश प्रताप सिंह तथा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ० दिनेश मणि त्रिपाठी आदि ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

Spread the love