-नरसी भात लीला मार्मिक वर्णन आज
हाथरस। मंदिर श्री हनुमान जी बालाजी महाराज के 46 में वार्षिकोत्सव पर 11 दिवसीय महोत्सव का आयोजन 22 दिसंबर को रामचरितमानस पाठ के साथ आरंभ हो गया।
महोत्सव के तहत 23 को हरिनाम संकीर्तन का आयोजन मंदिर ठाकुर कन्हैयालाल जी महाराज प्रभारी द्वारा किया गया। जबकि 24 दिसंबर को श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ होगा। जिसमें कथा का श्रवण कथा व्यास डॉ हरीश दीक्षित जी द्वारा कराया जाएगा। वही 25 दिसंबर को भक्त नरसी का भात कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसे राजकुमार शास्त्री जी आगरा वाले करायेंगे। 26 दिसंबर की शाम को एक शाम सीताराम के नाम कार्यक्रम का आयोजन होगा तो 27 दिसंबर को श्री माता रानी की चौकी का कार्यक्रम होगा। 28 दिसंबर को संगीत मयी श्री सुंदरकांड का भव्य आयोजन होगा। वही 29 दिसंबर को श्री शिव-पार्वती विवाह का संगीत में सु मधुर आयोजन पंडित राजकुमार रागी जी अलीगढ़ वालों द्वारा होगा। 31 दिसंबर को हवन-यज्ञ में आहुतियां दी जाएंगी और शाम को इसी दिन 108 श्री हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन होगा। जबकि 1 जनवरी को सायं 6:00 बजे से मंदिर प्रांगण में हनुमान जी बालाजी महाराज के भव्य बजरंगपुरी और फूल बंगला के आलौकिक के श्रृंगार के विशाल छप्पन भोग के दर्शन होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव पंडित, लखन वार्ष्णेय, गोविंद वार्ष्णेय, प्रवीन वार्ष्णेय, नवीन वार्ष्णेय, प्रदीप अग्रवाल, बोबी गौतम, लालो चाय वाले, विकास अग्रवाल, आशीष जैन, गंगाशरण गोस्वमी आदि का विशेष सहयोग है।