गीता शोध संस्थान के ओएटी पर ‘श्रीकृष्ण प्राकट्य लीला’ और ‘गोपी करे पुकार’ का भव्य मंचन

बृज दर्शन

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 2024 में ओपन एयर थिएटर संस्थान के प्रशिक्षु बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां

वृन्दावन। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संचालित ‘गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी’ के ‘ओपन एयर थिएटर’ पर कृष्ण जन्मोत्सव-2024 में अकादमी के प्रशिक्षु बालक- बालिकाओं एवं वृंदावन के कुछ प्रसिद्ध कलाकारों ने संयुक्त रूप से ‘भगवान श्री कृष्ण प्राकट्य लीला’ का शानदार  मंचन किया। इसमें तीन तीन दर्जन कलाकार और संगीतकारों ने भाग लिया। मंचन की थीम संस्थान के निदेशक प्रो दिनेश खन्ना ने तैयार की। विगत 15 दिन से इस मंचन का रिहर्सल चल रहा था।
मंचन का शुभारम्भ दीप जलाकर इनरव्हील क्लब वृंदावन की पदाधिकारी श्रीमती अनुपमा और पार्षद श्री घनश्याम सिंह ने किया।


मंचन में प्रमुख भूमिका रासाचार्य घनश्याम भारद्वाज की रही। प्रिया किशोरी व अन्य साथी कलाकारों ने भव्य मंचन किया। संगत देने वाले संगीतकारों में आकाश, मदन मोहन कौशिक, जगदीश पथसारिया, नंदीराम शर्मा, सुनील पाठक आदि थे। अंत में संस्थान के कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने आभार व्यक्त किया। मार्गदर्शन ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डॉ उमेश चंद्र शर्मा का रहा।
इससे पूर्व श्रीमती आरती गहलौत व साथी कलाकारों ने मयूर नृत्य एवं चरी नृत्य व कुछ लीलाएं प्रस्तुत की गई। शुरू में कलाकारों ने भगवान का रास और कथक नृत्य भी प्रस्तुत किया।
मंचन की समस्त व्यवस्थाएं दीपक शर्मा  रामवीर, विक्रम दिवाकर आदि ने संभालीं।

भ्रमर गीत: गोपी करे पुकार” का मंचन

दूसरे दिन भी गीता शोध संस्थान वृंदावन के प्रशिक्षु बालक-बालिकाओं ने “भ्रमर गीत: गोपी करे पुकार” का मंचन किया। इसका गोपीगीत की थीम पर मंचन किया गया। रोमेक्स इन्टरनेशनल स्कूल के चेयरमैन एस पी सिंह ने प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। दूसरे दिन ही वृंदावन की संस्था ‘बांसुरी’ के कलाकारों ने विनय गोस्वामी के निर्देशन में मयूर नृत्य आदि लीलाएं प्रस्तुत कीं।

Spread the love