
मथुरा। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने की दिशा में गोविन्दपुर बिजलीघर की क्षमतावृद्धि की गई है। यहां रविवार को 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया गया है। शाम को जांच के बाद नो लोड पर इसको चार्ज किया गया।
रविवार सुबह 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने का कार्य शुरू किया गया। एक्सईएन अनिल कुमार,एसडीओ पंकज बघेल एवं क्षेत्रीय इंजीनियर टीम सहित मौजूद रहे। ब्रेकर, पैनल, सेट आइसोलेटर सीटी एवं रिले बदलने का कार्य कराया गया। सुधार कार्य के चलते गौर केन्द्र प्रथम, द्वितीय, राधावैली, नयति, बाईपास, शिवाजी नगर फीडर क्षेत्र प्रभावित रहे। आजमपुर, अमर कॉलोनी, मानवेन्द्र नगर, बाईपास, गैस गोदाम वाली गली, शिवाजी नगर, गुरुकृपा धाम,कलेक्ट्रेट कॉलोनी आदि क्षेत्रों की बिजली शाम बंद रही। दूसरे ट्रांसफार्मर से भी बिजली दी गई। एसडीओ गोविन्दपुर पंकज के अनुसार नया ट्रांसफार्मर लग गया है। एसई शहरी सुरेश चन्द रावत ने शाम को बिजलीघर का निरीक्षण कर प्रगति जानी। टेस्ट की टीम ने ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग कर हरी झंडी दी। इसके बाद इसको नो लोड पर चार्ज किया गया।
गोवर्धन टाउन में की चेकिंग, बकाया वसूली को अभियान
मथुरा। गोवर्धन टाउन में एसडीओ देवेन्द्र तिवारी ने जेई महेश कुमार आर्य एवं टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। सुबह टीम ने तीन-चार जगह गड़बड़ी भी पकड़ी। इसकी रिपोर्ट अधिकारियों ने मांगी है। वहीं बकाया वसूली को लेकर टीमें लगी हैं। बकाएदारों को कॉल कराई जा रही है कि वह बकाया राशि जमा करें।