राज्य से लेकर गांव स्तर पर होंगे विविध कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार पर जोर
मथुरा। परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता के लिए अनूठी पहल के तहत अब हर माह 21 तारीख को ‘खुशहाल परिवार’ दिवस मनेगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय के पत्र के आधार पर मथुरा में पहली बार कल शनिवार को यह मनाया जाएगा। इस साल की पहली जनवरी के बाद प्रसव वाली वह महिलाएं जो उच्च जोखिम गर्भावस्था के रूप में चिन्हित गयीं थीं और वह योग्य दम्पति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं, उनमें जागरूकता लायी जाएगी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लक्ष वाली महिलाओं की लिस्टिंग करने को कहा है। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) का दिन यदि 21 तारीख ही है। आशा परिवार नियोजन के साधन न अपनाने वालों की काउंसिलिंग से लेकर बास्केट ऑफ़ च्वाइस में मौजूद साधनों से अवगत कराएगा।
इच्छुक दम्पति का प्री-रजिस्ट्रेशन भी करेंगी। दंपत्ति को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर चलने के लिए प्रेरित करेंगी।
इस कार्य में सेंटर पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) भी आशा की मदद करेंगी । एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, आशा संगिनी और महिला आरोग्य समिति के सदस्य भी इच्छुक दम्पति द्वारा चुने गए साधनों की उपलब्धता पर आशा का सहयोग करेंगे। बाद में दंपत्ति सम्मानित होंगी। प्रचार-प्रसार व संवेदीकरण पर रहेगा जोर होगा।