गंभीर मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा आगरा, दिल्ली, आईसीयू का बैकअप भी
मथुरा। गोवर्धन चौराहा-राधापुरम के बीच हाइवे पर स्थित सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों की सुविधार्थ डायलिसिस की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे डायलिसिस मरीजों को आगरा, दिल्ली या अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा।
सिटी हॉस्पिटल लगातार मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगा हुआ है। इसी क्रम में हॉस्पिटल में डायलिसिस की सुविधा रीनल केयर इंडिया हेल्थ केयर के सहयोग शुरूआत की गई है। इसका शुभारंभ हॉस्पिटल संचालक डा. गौरव भारद्वाज एवं हेल्थ केयर के निदेशक ने विधि विधान से फीता काटकर किया। 24 घंटे डायलिसिस होगी। नेफ्रोलॉजिस्ट विशेषज्ञ का परामर्श भी साप्ताहिक रूप में मिलता रहेगा।
हॉस्पिटल संचालक डा. गौरव भारद्वाज ने बताया कि मरीजों को कम रेट में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। चैरिटेबिल हॉस्पिटल से भी कम दामों पर। इससे गंभीर मरीजों को आगरा,दिल्ली या अन्य स्थानों पर डायलिसिस कराने नहीं जाना पड़ेगा। यहां आईसीयू का बैकअप भी है। दोनों सुविधा एक ही छत के नीचे हैं। डायलिसिस की चार मशीनें लगाई गई हैं। हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, मानसिक,सांस, हड्डी रोग, स्त्री रोग, न्यूरोलॉजी आदि के अलावा एडवांस क्रिटिकल केयर सुविधा भी उपलब्ध है। मरीजों की सुविधार्थ समय-समय पर स्वास्थ्य कैंप भी लगवाए जा रहे हैं। उदे्श्य है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा ब्रजवासियों को यहीं मिले।
इस मौके पर सीईओ जेपी सारस्वत, डा. योगेश द्विवेदी, अनुराग उपाध्याय, राजीव रंजन अग्निहोत्री, रत्नेश, गुलशन भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
–