औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले नगर पंचायत कर्मचारियों का गोकुल चेयरमैन ने वेतन काटा

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। गोकुल नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय दीक्षित अपने कार्यकाल में नगर पंचायत व गलियों का ज्यादातर निरीक्षण करते रहते हैं। बुधवार को इसी क्रम में उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। व औचक निरीक्षण में कार्यालय में सिर्फ चौकीदार काना ठाकुर मिला। जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर डीके व लिपिक अमित कुमार अनुपस्थित मिले। इसको देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित द्वारा अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार सरोज को आदेशित किया जो कर्मचारी नगर पंचायत में अनुपस्थित मिले, उनके आज का वेतन काटने के आदेश जारी किए और नगर पंचायत चेयरमैन संजय दीक्षित ने कहा कि मैं इसी तरह औचक निरीक्षण करूंगा अगर मुझे कर्मचारी जो भी अनुपस्थित मिलेंगे मैं उनका इसी तरह वेतन काटने का आदेश दूंगा अन्यथा वह समय पर अपना कार्य करें। सरकार उनको पूरा पैसा दे रही है तो मैं अपनी मनमानी ना चलाएं फिर वह समय पर ऑफिस में क्यों नहीं आते हैं। अगर नगर पंचायत में किसी भी नगरवासी को कोई भी परेशानी होती है या नगर पंचायत के किसी भी कर्मचारी पर आरोप लगता है कि यह मेरा काम नहीं कर रहा है और उनको बार-बार लौटाया जाएगा तो उसका भी उनको स्पष्टीकरण देना होगा इसको बार-बार में क्यों लौटाया जा रहा है। इसी प्रकार नगर पंचायत के जितने भी सफाई कर्मचारी हैं उनके क्षेत्रों में भी दौरा किया जाएगा और पानी की पंप हैं उनका भी निरीक्षण किया जाएगा। जो कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही बरतेगा, उसको निलंबित भी किया जाएगा। अभी तो सिर्फ 1 दिन का वेतन काटने की बात कर रहा हूं जो सरकार की योजना है वह गरीबों तक पहुंचनी चाहिए। किसी भी नगर वासियों को अगर परेशान किया जाएगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा।

Spread the love